राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर जिले में तेजी से बढ़ रहा Corona संक्रमण का खतरा, 48 नए मामलों के साथ आंकड़ा पहुंचा 503

भरतपुर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार की दोपहर तक 48 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही जिले में अब तक 503 कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. जिसमें से 19 मरीज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी हैं.

भरतपुर में कोरोना संक्रमण, भरतपुर कोरोना अपडेट, Bharatpur Corona Update
तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

By

Published : Jun 4, 2020, 7:25 PM IST

भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को 48 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 503 हो चुकी है. ऐसे में आमजन के साथ-साथ प्रशासन को भी चिंता सताने लगी है.

तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन ने नगर निगम एरिया को पूर्ण रूप से लॉकडाउन करते हुए वहां कर्फ्यू लगाया गया है. शहर में आम लोगों का आना-जाना भी पूर्ण रूप से बंद कर दिया है. दूसरी तरफ पुलिस कर्मियों के कोरोना संक्रमित मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 19 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित होने के बाद उसे पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है. गनमैन, सचिव और रसोइया सहित अन्य पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद खुद एसपी हैदर अली जैदी भी होम क्वॉरंटाइन हैं. वहीं, पुलिस महानिरीक्षक का गनमैन भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. इसके अलावा जन संपर्क कार्यालय में भी कोरोना संक्रमण आ चुका है.

ये पढ़ें:भरतपुर : बोलेरो ने मारी बाइक सवार दंपती को टक्कर, हादसे में पति की मौत

जानकारी के अनुसार जिले में पिछले कुछ दिनों से रोजाना 50 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, जो जिला प्रशासन के साथ सरकार और आमजन के लिए बेहद चिंता का विषय है. प्रशासन की ओर से बार-बार लोगों को सचेत करने की कोशिश की जा रही है. प्रशासन लोगों से सावधानी बरतने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील कर रहा है. इसके अलावा प्रशासन का कहना है कि शहर में ज्यादातर कोरोना मामलों में वृद्धि आगरा से आने वाली सब्जी के गढ़ सब्जी मंडी से हुई है. जिनको पूर्ण रूप से फिलहाल बंद कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details