भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को 48 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 503 हो चुकी है. ऐसे में आमजन के साथ-साथ प्रशासन को भी चिंता सताने लगी है.
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन ने नगर निगम एरिया को पूर्ण रूप से लॉकडाउन करते हुए वहां कर्फ्यू लगाया गया है. शहर में आम लोगों का आना-जाना भी पूर्ण रूप से बंद कर दिया है. दूसरी तरफ पुलिस कर्मियों के कोरोना संक्रमित मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 19 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित होने के बाद उसे पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है. गनमैन, सचिव और रसोइया सहित अन्य पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद खुद एसपी हैदर अली जैदी भी होम क्वॉरंटाइन हैं. वहीं, पुलिस महानिरीक्षक का गनमैन भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. इसके अलावा जन संपर्क कार्यालय में भी कोरोना संक्रमण आ चुका है.