भरतपुर.जिले के कई क्षेत्रों में शुक्रवार को करीब 1 घंटे तक झमाझम बरसात हुई. सबसे ज्यादा पानी भरतपुर के शहरी क्षेत्रों में बरसा जहां, 43 एमएम बारिश दर्ज की गई. 1 घंटे हुई इस बरसात से जिले के किसानों को राहत जरूर मिली है, लेकिन शहर के कई निचले इलाके जलमग्न हो गए.
मौसम विशेषज्ञ आरके सिंह ने बताया कि बीते कई दिनों से चंबल नदी के आसपास टर्फ लाइन बन रही थी. इससे पूर्वी राजस्थान को पर्याप्त नमी मिल रही थी. यही वजह है कि शुक्रवार को भरतपुर शहर समेत जिले के कई हिस्सों में अच्छी बरसात हुई. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इस बरसात से खरीफ की फसलों को काफी फायदा मिलेगा, साथ ही आगामी रवि की फसलों की बुवाई के लिए भी जमीन में अच्छी मात्रा में नमी मौजूद रहेगी.