राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आरबीएम अस्पताल में लगेंगे 3 और ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट...हर दिन होगा 600 सिलेंडर गैस उत्पादन - भरतपुर आरबीएम अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट

भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में अब जल्द ही और ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगेंगे. इन जनरेशन प्लांट से हर दिन करीब 600 सिलेंडर ऑक्सीजन उत्पादन हो सकेगा.

भरतपुर आरबीएम अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, Oxygen Generation Plant at Bharatpur RBM Hospital
भरतपुर आरबीएम अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट

By

Published : May 5, 2021, 11:43 AM IST

भरतपुर. आरबीएम अस्पताल में जल्द ही 3 और ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगेंगे. इससे निकट भविष्य में अस्पताल में मरीजों के ऑक्सीजन की समस्या का समाधान हो जाएगा. इन जनरेशन प्लांट से हर दिन करीब 600 सिलेंडर ऑक्सीजन उत्पादन हो सकेगा.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि वर्तमान में अस्पताल में एक ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट लगा हुआ है, जिससे करीब 100 सिलेंडर ऑक्सीजन मिल रही. दूसरे जनरेशन प्लान्ट लगाने के आदेश जारी कर दिए है. इससे भी हर दिन 80-100 सिलेंडर गैस मिलना शुरू हो जाएगा. तीसरा ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट लगाने की शीघ्र स्वीकृति जारी होगी, जिससे हर दिन 200 सिलेंडर ऑक्सीजन गैस का जनरेशन होगा.

पढ़ें-पूर्व सैनिक ने पत्नी की हत्या कर खुद को मारी गोली, एक रात पहले पत्नी से हुआ था झगड़ा

डॉ. गर्ग ने बताया कि चौथे ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट नगर निगम और नगर विकास न्यास के सहयोग से लगाया जाना तय हो चुका है, जिससे हर दिन 100-150 सिलेंडर गैस मिलेगी. वीडियो कॉन्फ्रेंस में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग मुख्यमंत्री ने भरतपुर के आरबीएम चिकित्सालय में ऑक्सीजन का मुद्दा उठाया. जिस पर मुख्यमंत्री ने ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट लगाने की स्वीकृति देने का विश्वास दिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details