भरतपुर.जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार को जिले में 29 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. जबकि दो और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. ऐसे में जिले में अब तक कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3783 पर पहुंच गया है. वहीं मृतकों की संख्या 74 हो गई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि गुरुवार को जिले में 29 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जिनमें से 6 पॉजिटिव कामां में, बयाना में 4, सेवर में 4, डीग और भुसावल में दो -दो और नदबई में 1 पॉजिटिव मिला है. वहीं भरतपुर शहरी क्षेत्र के गांधी नगर, रनजीत नगर, किला क्षेत्र, अर्जुन नगर और जवाहर नगर में कुल 10 पॉजिटिव मरीज मिले.
गांव और कस्बों में बढ़ रहा संक्रमण
जिले में कोरोना संक्रमण अब भरतपुर शहर की तुलना में कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा है. चिकित्सा विभाग के बीते सप्ताह के आंकड़ों पर नजर डालें तो 11 अगस्त से 18 अगस्त के बीच जिले के गांव और कस्बों में 313 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए, जबकि भरतपुर शहर में सिर्फ 49 पॉजिटिव मरीज मिले. इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि संक्रमण जिले के ग्रामीण और कस्बा क्षेत्रों में ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है.
पढ़ें-भरतपुरः वाहन खरीद कर बीमा कंपनियों को करोड़ों का चूना लगाने वाले 2 शातिर गिरफ्तार
गौरतलब है कि भरतपुर जिले में अब तक कुल 3783 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 3230 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, जिले में फिलहाल 479 एक्टिव केस हैं. जिले के कोविड केयर सेंटर्स में 108 और आरबीएम अस्पताल में 56 मरीजों का उपचार चल रहा है. जिले में अब तक 74 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.