राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: 29 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 1,126 पर - राजस्थान न्यूज

भरतपुर में हर गुजरते दिन के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मंगलवार को भी यहां कोरोना के 29 नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1 हजार 126 हो गई है.

Bharatpur News, Rajasthan News
भरतपुर में मिले 29 कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 17, 2020, 5:39 PM IST

भरतपुर. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को भी यहां 29 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11 सौ के पार पहुंच गया है. जिनमें से अब तक 19 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

भरतपुर में मिले 29 कोरोना पॉजिटिव

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि, मंगलवार को मिली रिपोर्ट में जिले के 29 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें 17 मरीज कामां क्षेत्र से हैं, 10 मरीज कुम्हेर से और 2 मरीज भरतपुर के शहरी क्षेत्र से हैं. 29 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिन आने के बाद प्रभावित क्षेत्रों में स्क्रीनिंग और सैम्पलिंग के लिए आरआरटी टीम रवाना कर दी गई है. पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेट किया जाएगा. जबकि लक्षण वाले और अन्य बीमारी से ग्रस्त मरीजों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया जाएगा.

एक्शन मोड में आया प्रशासन...

वहीं, जिले में एक साथ 29 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. प्रशासन ने संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू कर दिया है. साथ ही जिले में लगातार पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद प्रशासन शहरवासियों से मास्क लगाकर बाहर निकलने की अपील कर रहा है. इसके अलावा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करने की भी अपील की जा रही है. लोगों को समझाया जा रहा है कि, कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही एक मात्र उपाय है.

पढ़ेंःCorona Update: प्रदेश में कोरोना के 122 नए मामले, कुल आंकड़ा 13,338...309 की मौत

गौरतलब है कि, भरतपुर में अब तक 1 हजार 126 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. जिनमें से 19 की मौत हो चुकी है. साथ ही 554 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ भी हो चुके हैं. जिन्हें ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्च कर उनके घर भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details