राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर में 27 नए कोरोना मरीज, खुला बंदी गृह और IG ऑफिस में भी संक्रमण, 537 पर पहुंचा आंकड़ा - खुला बंदी गृह

भरतपुर में शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 27 और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें खुला बंदी गृह और आईजी ऑफिस के लोग भी शामिल हैं. ऐसे में अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 537 हो गई हैं. इन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में धारा 144 के तहत जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा जारी की है.

Bharatpur News, भरतपुर में कोरोना संक्रमण
भरतपुर में लगातार सामने आ रहे कोरोना मरीज

By

Published : Jun 5, 2020, 6:41 PM IST

भरतपुर.जिले में हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में जिले में 27 और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें से खुला बंदी गृह और आईजी ऑफिस के लोग भी शामिल हैं. रिपोर्ट में भरतपुर शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में जिले में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 537 हो गई हैं.

भरतपुर में लगातार सामने आ रहे कोरोना मरीज

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि शुक्रवार को 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज भरतपुर मेडिकल कॉलेज से प्राप्त रिपोर्ट में पाए गए, जबकि 4 कोरोना पॉजिटिव जयपुर से प्राप्त रिपोर्ट में सामने आए हैं. इनमें 2 मरीज खुला बंदी गृह और 4 पॉजिटिव आईजी कार्यालय के हैं. साथ ही गुरुवार देर रात को भी जिले में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

पढ़ें:Special : सतर्कता के साथ शुरू हुए सैलून, PPE किट पहन स्टाफ कर रहे काम

इन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने प्रभावित क्षेत्रों में स्क्रीनिंग और संतुलन के लिए आरआरटी टीम रवाना कर दी है. वहीं, जिला प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में धारा 144 के तहत जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा जारी की है.

बता दें कि शुक्रवार शाम तक भरतपुर में सामने आए कुल 537 कोरोना संक्रमित मरीजों में 150 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 7 की मौत हो चुकी है. बाकी पॉजिटिव मरीजों का भरतपुर के आरबीएस जिला अस्पताल और जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है.

इन क्षेत्रों से हैं पॉजिटिव मरीज
चिकित्सा विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार भरतपुर शहर के नमक कटरा, बिजली घर, बी नारायण गेट, कमला रोड, मथुरा गेट, गांधीनगर, कोठी गुलजारबाग, प्रिंस नगर, सुभाष नगर, विजय नगर, मोरी चारबाग, रनजीत नगर और संजय नगर क्षेत्र से कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं, जिले के जघीना गांव, तुहिया और बड़ा खुर्द ग्रामीण क्षेत्रों में भी पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details