भरतपुर.जिले में उर्वरक की कमी को देखते हुए भरतपुर सांसद रंजीता कोली की मांग पर केंद्रीय उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया के निर्देश के बाद बुधवार सुबह 2650 मीट्रिक टन उर्वरक (डीएपी) की सप्लाई की है.
आपको बता दें कि, भरतपुर में लगातार डीएपी खाद की किल्लत को लेकर किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जिसे देखते हुए कुछ दिन पहले सांसद रंजीता कोली ने देश की राजधानी दिल्ली में केंद्रीय उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की थी और उन्हे मामले की गंभीरता से अवगत करवाया था. जिसके बाद केंद्रीय उर्वरक मंत्री के दिशानिर्देश पर बुधवार सुबह 2650 मीट्रिक टन से अधिक की एक रैक भरतपुर पहुंच गई.
यह भी पढ़ें- भीमराव अंबेडकर मूर्ति अनावरण कार्यक्रम: पहुंचे सचिन पायलट, नारों से गूंजा सभास्थल तो बोले- गरिमा बनाए रखें
रैक पॉइंट पहुंचकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
साथ ही सांसद रंजीता कोली ने स्वयं रैक प्वाइंट पहुंचकर रेलवे अधिकारियों से डिस्ट्रीब्यूशन प्रणाली के बारे में जानकारी ली और उसके बाद कृषि विभाग के अधिकारियों को खाद के वितरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही उन्होने कहा कि किसी भी तरह से खाद की कालाबाजारी नहीं होनी चाहिए. किसानों की समस्या को देखते हुए उन्हे इस समय उर्वरक उपलब्ध कराना बेहद ही जरूरी है, क्योंकि लगातार किसान अपनी फसल को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- महेश जोशी ने खत्म करवाया उपेन यादव व अन्य पांच बेरोजगारों का अनशन, बची हुई मांगों पर आज बनाएंगे रणनीति
किसानों के लिए सिर्फ झूठे वादे
भरतपुर में उर्वरक पर हो रही राजनीति को लेकर सांसद कोली ने कांग्रेस के नेताओं पर जमकर हमला बोला. सांसद ने कहा कि कांग्रेस किसानों के लिए सिर्फ झूठे वादे करती है. कांग्रेस के आलाकमान नेता भी एक से 10 तक गिनती गिनने के लिए आए थे. लेकिन उन्होंने दोबारा किसानों की शक्ल नहीं देखी. जिस तरह से भरतपुर के मंत्री खाद को लेकर वाहवाही लूट रहे हैं, उन्होंने केंद्र सरकार को ना तो कोई पत्र लिखा और ना ही किसानों के लिए खाद की मांग की. बता दें कि सांसद की मुलाकात के बाद केंद्रीय उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा यह रैक भरतपुर के लिए आवंटित की गई, जो आज भरतपुर पहुंची और किसानों को वितरित की जाएगी.