भरतपुर.राज्य सरकार द्वारा महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से आमजन से की गई अपील के बाद जिले में स्वविवेक से लोगों की ओर से 263 शादियां स्थगित कर दी गई हैं. लोगों ने यह निर्णय कोरोना संक्रमण से बचाव और उसके फैलाव को रोकने के लिए लिया है.
पढ़ेंःमनमानी करके अधिक पैसे वसूलने वाले निजी अस्पतालों पर होगी कार्रवाई: अलवर जिला कलेक्टर
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि लाॅकडाउन गाइडलाइन के तहत जिला प्रशासन ने उपखण्ड अधिकारी के निर्देशन में स्थानीय कार्मिकों की टीम बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली शादियों का सत्यापन कराकर समझाईश की. इस दौरान लोगों को समझाया कि शादियां जीवन में एक बार होती है क्यों न हम सब मिल कर पूरे हर्षोल्लास के साथ करें. क्यों हम कोविड-19 के भय के साये एवं गाइडलाइन की बंदिशों में शादी करें.