भरतपुर.जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को जिले में 26 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इनमें सर्वाधिक पॉजिटिव मरीज भरतपुर शहर में मिले. ऐसे में जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1930 पर पहुंच गई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि, शुक्रवार को मिली रिपोर्ट में सुबह 10 और शाम को 16 पॉजिटिव मरीज मिले. इनमें बयाना में 3, सेवर में 3, कामां और नदबई में 1-1 मरीज मिले. वहीं शहर के कोतवाली, सुभाष नगर, श्याम नगर, जवाहर नगर, कृष्णा नगर, अटलबन्ध, सूरजमल नगर, राजेन्द्र नगर, मुखर्जी नगर में कुल 18 पॉजिटिव मिले. संक्रमित पाए गए सभी मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है. वहीं संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाल लोगों को और उनके परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. साथ ही कोरोना जांच के लिए उनके सैंपल भी लिए गए हैं.
ये पढ़ें:प्रदेश में डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण की नई पहल, 'दीक्षा' एप से जुड़ेंगे शिक्षक