भरतपुर. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली. उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री घोषणा और बजट घोषणा के कार्यों को प्राथमिकता से तय समय में पूरा कराने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने दिए ये जरूरी निर्देश
⦁ आरएसआरडीसी के परियोजना निदेशक को नदबई, पहाड़ी और नगर में 25-25 लाख की लागत से स्वीकृत इनडोर स्टेडियम को अलवर मॉडल के आधार पर बनाएं.
⦁ संवेदकों द्वारा बंद किये गये निर्माण कार्यों को पुनः शुरू कराएं. अन्यथा ऐसे संवेदकों को नोटिस जारी किये जाएं.
⦁ अधीक्षण अभियंता को लम्बित कार्यों और नॉन स्टार्टिंग वर्कों की स्वीकृति दिनांक और कारणों सहित सूची तैयार कर भिजवाने के निर्देश
⦁ सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंताओं को निर्माण कार्यों में गति लाने के निर्देश ताकि श्रमिकों को रोजगार मिल सके और महामारी समयावधि में गरीबों को आर्थिक संबल दिया जा सके.