भरतपुर.जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ एकदम तेजी से बढ़ गया. शुक्रवार मध्य रात्रि को 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद शनिवार सुबह 23 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. चिंता की बात यह है कि यह सभी 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज बयाना कस्बा के कसाई पाड़ा के रहने वाले हैं. ऐसे में बयाना के कसाई पाड़ा से अब तक 63 पॉजिटिव और पूरे जिले से कुल 70 मरीज सामने आ चुके हैं.
वहीं, इतनी बड़ी संख्या में एक साथ कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया, कि शनिवार सुबह जयपुर के एसएमएस अस्पताल से मिली रिपोर्ट में 23 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है जो कि सभी बयाना कस्बा के कसाई पाड़ा के रहने वाले हैं. वहीं, शुक्रवार मध्य रात्रि को 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी जिनमें से 3 मरीज कसाई पाड़ा के और एक नगर के रुस्तमपुर का था. ऐसे में अब तक जिले में 70 में से अकेले कसाई पाड़ा से 63 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं.