राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: शुक्रवार को 21 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले - rajasthan news

भरतपुर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को जिले में 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 2302 हो गई हैं. जिले में अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है.

bharatpur corona update, भरतपुर में कोरोना के मरीज, भरतपुर कोरोना अपडेट
कोरोना के नए मरीज आए सामने

By

Published : Jul 25, 2020, 1:00 AM IST

Updated : Jul 25, 2020, 2:16 AM IST

भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण का दौर जारी है. शुक्रवार को जिले में 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. ऐसे में जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2302 पर पहुंच गया है. वहीं मृतकों की संख्या 48 हो गयी है. वहीं जिला प्रशासन की ओर से लोगों को घर से बाहर निकलते वक्त मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि, शुक्रवार को जिले में 21 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले जिनमें से सेवर में एक, रूपवास में 2, डीग में 2, नदबई में 1, बयाना में 3, वैर -भुसावर में 2 और पहाड़ी -कामा में 5 पॉजिटिव मरीज मिले. वहीं भरतपुर शहर की आदर्श नगर, रनजीत नगर, सुभाष नगर, कुम्हेर गेट व संजय नगर में कुल 5 पॉजिटिव मरीज मिले.

ये पढ़ें:चूरू: कोर्ट ने नगर पालिका भवन को तोड़ने के दिए आदेश, डेढ़ करोड़ की लागत से बनकर हुआ था तैयार

सीएमएचओ डॉ.कप्तान सिंह ने बताया कि, जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वहीं स्वस्थ होकर घर लौटने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. अब तक जिले में कुल पॉजिटिव 2302 मरीजों में से 1955 मरीज यानी करीब 85 प्रतिशत स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं संक्रमित पाए गए सभी मरीजों की संपर्क हिस्ट्री निकाली जा रही है. उनके परिजनों को होम क्वॉरेटाइन कर जांच के लिए उनके सैंपल लिए गए हैं. साथ ही इन इलाकों रो सील कर दिया गया है.

ये पढ़ें:CM गहलोत के आरोपों पर पायलट खेमे के विधायकों की दो टूक, बोले- हमें किसी ने नहीं बनाया बंधक

गौरतलब है कि, जिले में अब तक जिले में जांच के लिए कुल 36,013 सैम्पल लिए गए. जिनमें से 2302 पॉजिटिव मिले. फिलहाल जिले में 298 एक्टिव केस हैं. जिले के कोरोना केयर सेंटर में 75 मरीज और आरबीएम अस्पताल में 34 पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है.

Last Updated : Jul 25, 2020, 2:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details