भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण का दौर जारी है. शुक्रवार को जिले में 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. ऐसे में जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2302 पर पहुंच गया है. वहीं मृतकों की संख्या 48 हो गयी है. वहीं जिला प्रशासन की ओर से लोगों को घर से बाहर निकलते वक्त मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि, शुक्रवार को जिले में 21 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले जिनमें से सेवर में एक, रूपवास में 2, डीग में 2, नदबई में 1, बयाना में 3, वैर -भुसावर में 2 और पहाड़ी -कामा में 5 पॉजिटिव मरीज मिले. वहीं भरतपुर शहर की आदर्श नगर, रनजीत नगर, सुभाष नगर, कुम्हेर गेट व संजय नगर में कुल 5 पॉजिटिव मरीज मिले.
ये पढ़ें:चूरू: कोर्ट ने नगर पालिका भवन को तोड़ने के दिए आदेश, डेढ़ करोड़ की लागत से बनकर हुआ था तैयार