राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप पर 20 हजार रुपए की लूट - पेट्रोल पंप पर लूट

भरतपुर के सेवर थाना इलाके में लूट का मामला सामने आया है. कुछ बदमाश गुरुवार देर रात हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप पर आए और पेट्रोल पंप कर्मियों से 20 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए.

Jaipur-Agra National Highway  भरतपुर न्यूज  राजस्थान न्यूज  लूट  loot in bharatpur  crime in bharatpur  जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे  पेट्रोल पंप पर लूट  Robbery at petrol pump
जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप पर लूट

By

Published : Mar 12, 2021, 3:32 PM IST

भरतपुर.सेवर थाना इलाके में गुरुवार देर रात जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर स्थित एक पेट्रोल पंप को तीन अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाया. वहां हथियारों के बल पर 20 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए.

जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप पर लूट

बता दें कि बदमाश वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए हैं, जिनकी पहचान और गिरफ़्तारी के लिए पुलिस की कोशिश जारी है. पुलिस के मुताबिक, तीन अज्ञात बदमाश बाइक पर आए थे और उनके पास हथियार थे. यहां पेट्रोल पंप के कर्मियों से हथियार का भय दिखाकर रुपए लूट ले गए. बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और उनकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें:अजमेर: शराब सेल्समैन से मारपीट और 4 लाख रुपए लूट का आरोपी गिरफ्तार, 24 मुकदमें लंबित

पेट्रोल पंप मालिक ने बताया, यह घटना रात में करीब साढ़े दस बजे की है. जब वह अपने घर के लिए रवाना हो गया था, तभी पीछे से तीन बदमाश वहां आए और उन्होंने कर्मियों से कैश लूटकर फरार हो गए. बदमाश सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details