भरतपुर.कुम्हेर थाना इलाके के पिचघाये गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें 2 युवकों की 1100 केबी की लाइन से झुलसने के कारण मौत हो गई, और 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक बुधवार को 4 युवक खेत में काम कर रहे थे. काम करते समय अचानक 1100 केबी की बिजली की लाइन टूट गई और खेत मे जा गिरी. खेत मे पानी भरा होने की वजह से करंट ने चारों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. इससे चारों युवक बुरी तरह से झुलस गए. तार के गिरते समय ब्लास्ट की आवाज सुन आसपास काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे. जैसे-तैसे कर के बिजली के तार को वहां से हटाया गया. इसके बाद चारों युवकों को कुम्हेर के अस्पताल लाया गया जहां 2 युवक विश्वेन्द्र और वीरेंद्र ने दम तोड़ दिया.