राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुरः खेत में काम कर रहे चार युवकों पर टूट कर गिरा बिजली का तार, दो की मौत, 2 की हालत गंभीर - Electric line fell

भरतपुर में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां खेत में काम कर रहे 4 युवक करंट की चपेट में आ गए. जिससे 2 युवकों की मौत हो गई, वहीं 2 युवक बुरी तरह झुलस गए. झुलसे युवकों का कुम्हेर के अस्पताल में इलाज जारी है.

बिजली की लाईन गिरी, Electric line fell, भरतपुर में 2 युवकों की मौत,  2 youths died in Bharatpur
करंट से 2 युवकों की मौत

By

Published : Dec 18, 2019, 7:20 PM IST

भरतपुर.कुम्हेर थाना इलाके के पिचघाये गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें 2 युवकों की 1100 केबी की लाइन से झुलसने के कारण मौत हो गई, और 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज जारी है.

करंट से 2 युवकों की मौत

जानकारी के मुताबिक बुधवार को 4 युवक खेत में काम कर रहे थे. काम करते समय अचानक 1100 केबी की बिजली की लाइन टूट गई और खेत मे जा गिरी. खेत मे पानी भरा होने की वजह से करंट ने चारों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. इससे चारों युवक बुरी तरह से झुलस गए. तार के गिरते समय ब्लास्ट की आवाज सुन आसपास काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे. जैसे-तैसे कर के बिजली के तार को वहां से हटाया गया. इसके बाद चारों युवकों को कुम्हेर के अस्पताल लाया गया जहां 2 युवक विश्वेन्द्र और वीरेंद्र ने दम तोड़ दिया.

पढ़ेंः English Medium School: बच्चे अंग्रेजी तो बोलते हैं, लेकिन मुलभूत सुविधाओं से वंचित हैं, कुछ ने तो नाम ही कटवा लिया

वहीं, बाकी के दो युवक सौरभ और शिवसिंह की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल, कुम्हेर थाना पुलिस जिला आरबीएम अस्पताल में दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा रही है.

उधर, ग्रामीणों और आसपास के गांव के सरपंचों ने मिलकर पुलिस को एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे और एक सरकारी नौकरी की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details