भरतपुर.प्रदेश में भाजपा सरकार के शासनकाल में बनाई गई 2 मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग की जांच बैठा दी गई है. जिसमें भरतपुर और चूरू के मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग की जांच करवाए जाने का फैसला लिया गया है.
भाजपा के शासनकाल में बनवाए गए 2 मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का हालत खस्ता ये फैसला मुख्यमंत्री की ओर से लिए गए 'मेडिकल एजुकेशन एंड मेडिकल हेल्थ' रिव्यू मीटिंग में किया गया, जिसमें चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ.सुभाष गर्ग भी मौजूद रहे.
बता दें कि मुख्यमंत्री के बैठक लेने के दौरान ही वरिष्ठ चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने चूरू के मेडिकल कॉलेज और भरतपुर के मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का मुद्दा उठाया था. जसके बाद मुख्यमंत्री ने तुरंत ही दोनों जिलों के मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग के जांच की घोषणा की. जिसमें बिल्डिंग के निर्माण में पैरामीटर और गुणवत्ता में रही खामियों की गहनता से जांच कराने के आदेश दिए. साथ ही जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात भी कही.
पढ़ें:CM गहलोत की घोषणा बेअसर! नो 'बैग-डे' पर बैग लेकर पहुंचे विद्यार्थी
डॉ.सुभाष गर्ग ने बताया कि भाजपा शासनकाल में भरतपुर के मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का निर्माण, 'राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड' की ओर से कराया गया था. लेकिन, बिल्डिंग को पैरामीटर के मुताबिक नहीं बनाया गया, जिससे कई प्रकार की खामियां रह गई. 'रिव्यू मीटिंग' में मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग में लिफ्ट, रैम्प और फायर सीढ़ी सहित निर्माण में कई प्रकार की खामियां पाई गई हैं. गौरतलब है कि भाजपा के शासनकाल में वसुंधरा राजे ने ये दोनों मेडिकल कॉलेज बनवाए थे.