राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर : व्यापारी मनोज की हत्या के 2 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार - व्यापारी मनोज हत्या केस

भरतपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीकरी का निवासी व्यापारी मनोज की हत्या के आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना का मुख्य आरोपी अब भी फरार चल रहा है. पुलिस दोनों ही आरोपी से पूछताछ कर रही है.

व्यापारी मनोज हत्या केस,businessman Manoj murder case
पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 23, 2020, 9:18 PM IST

भरतपुर. जिले के नगर तहसील में विगत कुछ माह पहले सीकरी का निवासी व्यापारी मनोज की हत्या कर दी गई थी. ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना का मास्टरमाइंड अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

दरअसल बीते 11 जनवरी 2020 को सीकरी का रहने वाला मनोज गजक बेचकर और उधारी के पैसे लेकर अपनी मोटरसाइकिल से सीकरी वापस अपने घर जा रहा था. तभी नदबई रोड़ पर उसे तीन बदमाश मिले. उन्होने मनोज को रोका और हथियार के बल पर उसके साथ लूट करने लगे, लेकिन मनोज ने जब इसका विरोध किया तो एक युवक ने उसके सर में गोली मार दी और फरार हो गए.

घटना का पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाइवे से सीसीटीवी के कैमरों के सहारा लिया और आरोपियों की पहचान की. जिसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि काकड़ा के जंगल मे आरोपी छुपे हुए है. जिसके बाद पुलिस ने अक्षय सिंह निवासी खामनी उत्तर प्रदेश और मानसिंह को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- भरतपुरः CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन में पहुंचे विधायक वाजिक अली कहा, संविधान के खिलाफ है ये एक्ट

वहीं घटना का मास्टरमाइंड इनामी बदमाश जगराम अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है. फरार आरोपी पर उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 25 हजार और राजस्थान से 5 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है. तीनों आरोपियों पर अलग अलग राज्यो में कई मामले दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details