भरतपुर.जिले के सेवर थाना इलाके में स्थित बाल सम्प्रेषण गृह से सोमवार शाम 18 बाल अपचारी फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बच्चों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई. जिसके बाद सेवर थाना पुलिस ने 08 बच्चों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. जबकि अन्य की तलाश की जा रही है.
बाल सम्प्रेषण गृह से भागे 18 बालअपचारी सेवर थाना के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी बाल अपचारी सम्प्रेषण गृह में शाम को घूम रहे थे. तभी कुछ बाल अपचारियों ने सम्प्रेषण के एक गॉर्ड पर डंडों से हमला कर दिया और पीछे के रास्ते एक-एक कर 18 बच्चे वहां से भाग निकले.
गार्ड की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और तुरंत बाल अपचारियों की तलाश की गई. सेवर थाना पुलिस ने ततामड़ के जंगलों से और सरसों अनुसंधान केंद्र परिसर से कुल 08 बच्चों को पकड़ लिया है. जबकि बाकी बच्चों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई है.
पढ़ें: बारां में ट्रिपल तलाक : पहले से दहेज के मामले में आरोपी पति ने अब फोन पर दिया तलाक
बता दें इससे पहले भी कई बार बाल सम्प्रेषण गृह से बच्चों के भागने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. वहीं 18 बालपचारियों का एक साथ भागना बाल सम्प्रेषण गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाता है.