भरतपुर.जिले में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है. जिले के नदबई कस्बे के दुकानदार अब कोरोना संक्रमण की चपेट में है. मंगलवार को मिली रिपोर्ट में जिले में 17 और कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए. जिनमें से अकेले नदबई कस्बे से 10 दुकानदार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3 हजार 341 पर पहुंच गया है. वहीं, नदबई में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए 23 अगस्त तक कस्बे के बाजार बंद कर दिए गए हैं.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि मंगलवार को मिली रिपोर्ट में जिले में 17 और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से सर्वाधिक नदबई कस्बे में 10 पॉजिटिव मरीज मिले है. जिले के कुम्हेर, सेवर में 1-1, सेवर जेल में 1, भरतपुर शहर के रनजीत नगर, कृष्णा नगर और जामा मस्जिद क्षेत्र में कुल 4 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
नदबई में 3 दिन में 64 दुकानदार और ग्राहक संक्रमित
नदबई कस्बे में तेजी से कोरोना संक्रमण ने पैर पसारे हैं. बीते 3 दिन की बात करें तो कस्बे में 64 दुकानदार और उनके संपर्क में आए ग्राहक कोरोना की चपेट में आए हैं. 16 अगस्त को 44 दुकानदार, 17 अगस्त को 10 दुकानदार और ग्राहक, 18 अगस्त को दुकानदार और ग्राहक पॉजिटिव मिले.