भरतपुर.नगर निगम चुनावों के होने के चलते पुलिस अलर्ट मोड़ पर है. पुलिस जिले में नाकेबन्दी लगा कर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. मंगलवार की रात कुम्हेर पुलिस ने एक गाड़ी पकड़ी. जिसमें 17 कार्टून देसी शराब रखी हुई थी और गाड़ी में दो लोग सवार थे. लेकिन, अंधेरे का फायदा उठा कर दोनों व्यक्ति भागने में कामयाब हो गए.
कुम्हेर थाने के एएसआई ने बताया कि मगंलवार रात में वे झगड़े की सूचना के आधार पर एक गांव मे गए थे. लेकिन, वहां से लौटते समय एक कार तेज रफ्तार से जा रही थी. पुलिस ने गाड़ी को रोकना चाहा लेकिन, गाड़ी चालक ने गाड़ी नहीं रोकी. जिस पर पुलिस ने कुम्हेर की तरफ नाकेबंदी करवाई और आगे गाड़ी को पकड़ लिया गया. लेकिन, गाड़ी रुकते ही गाड़ी में से 02 व्यक्ति गाड़ी से निकल कर भाग गए.