भरतपुर. जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. हालांकि हर दिन मिलने वाली रिपोर्ट में पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहले की तुलना में कुछ कम हुई है, लेकिन हालात अभी भी नियंत्रण में नहीं है. वहीं, बीते 24 घंटे में जिले में 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जबकि दो संक्रमित लोगों की मौत भी हुई है. ऐसे में जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1998 हो गई है और मृतकों का आंकड़ा 44 पर पहुंच गया है.
भरतपुर में मिले कोरोना पॉजिटिव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात को मिली रिपोर्ट में 11 कोरोना पॉजिटिव और बुधवार सुबह 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
पढ़ेंःCorona Update: जयपुर से आगे निकला जोधपुर, 635 नए केस आए सामने, कुल आंकड़ा 25,571
वहीं, दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है. पॉजिटिव मिले मरीजों में कुम्हेर, नदबई, रूपवास और नगर क्षेत्र से 1-1, जबकि बयाना क्षेत्र में चार पॉजिटिव मिले हैं. शहर के मोरी चार बाग, जवाहर नगर, कृष्णा नगर हाउसिंग बोर्ड क्षेत्रों से पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दो और संक्रमित लोगों ने दम तोड़ दिया, जिनमें एक कुम्हेर गेट के पास रहने वाली 65 वर्षीय महिला है और दूसरा सूरज विलास पाई बाग में रहने वाला 78 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है. ऐसे में अब तक जिले के 44 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है.
पढ़ेंःबूंदी: शहर में 7 चिकित्साकर्मियों के परिजनों समेत 8 नए Corona Positive आए सामने
गौरतलब है कि भरतपुर जिले में अब तक जांच के लिए 30 हजार 382 सैंपल भेजे गए है, जिनमें से 1998 पॉजिटिव पाए गए हैं. इन मरीजों में से 1750 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि कोविड सेंटर पर 58 और आरबीएम जिला अस्पताल में 20 मरीजों का उपचार चल रहा है. जिले में एक्टिव केसों की संख्या 201 है.