भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. मंगलवार को जयपुर से मिली रिपोर्ट के बाद भरतपुर के महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के 14 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इसके साथ ही भरतपुर नगर निगम के महापौर अभिजीत कुमार की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. ऐसे में महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं भी प्रभावित हो सकती हैं. बड़ी संख्या में कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद विश्वविद्यालय को फिलहाल बंद कर दिया गया है.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार मध्यरात्रि को मिली रिपोर्ट में महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के 13 कर्मचारी और पॉजिटिव पाए गए. जबकि 1 दिन पहले सोमवार को विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद यहां के 39 कर्मचारियों की सैंपल लिए गए थे.
यह भी पढ़ें:श्रीगंगानगर: कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते कोर्ट परिसर में भी शुरू हुई थर्मल स्क्रीनिंग
दो सहायक कुलसचिव समेत 14 संक्रमित
रिपोर्ट में विश्वविद्यालय कुलपति आरकेएस धाकड़े के गनमैन, पीए और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि कुलपति की रिपोर्ट नेगेटिव है. वहीं उपकुलसचिव डॉ. अरुण कुमार पांडेय का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी पॉजिटिव मिला है. ऐसे में पॉजिटिव पाए गए कर्मचारियों की संख्या को देखते हुए विश्वविद्यालय को कर्मचारियों के स्वस्थ होने तक के लिए बंद कर दिया गया है.