भरतपुर. जयपुर से पूरे प्रोटोकॉल के साथ गुरुवार को कोविड वैक्सीन भरतपुर के वैक्सीन डिपो पहुंची. जहां कोरोना वैक्सीन का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया. कोरोना वैक्सीन पुलिस की निगरानी में वैक्सीन डिपो में रखी जाएगी, जिसके लिए 24 घंटे कड़ी सुरक्षा तैनात रहेगी. भरतपुर के वैक्सीन डिपो में 13,360 डोज वैक्सीन पहुंची है.
सीएमएचओ कप्तान सिंह ने बताया कि जयपुर से कोरोना की वैक्सीन लाने के लिए प्रोटोकॉल को देखते हुए पुलिस की निगरानी में वैक्सीन को भरतपुर लाया गया. 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी. जिले के चार अस्पतालों में वैक्सीन लगाई जाएगी. जिसमें जिला आरबीएम अस्पताल, जनाना अस्पताल, नगर अस्पताल और वैर अस्पताल शामिल हैं. नगर और वैर के अस्पताल पूरे प्रोटोकॉल के साथ वेक्सीन भेजी जाएगी. साथ ही सीएमएचओ ने बताया कि भारत सरकार की गाइडलाइन्स के तहत वैक्सीन को सुरक्षा में रखा गया है.