राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फांसी के फंदे पर लटका मिला 12वीं कक्षा के छात्र का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप... मामला दर्ज - फांसी के फंदे पर लटका मिला 12वीं कक्षा के छात्र का शव

भरतपुर की कृष्णा नगर कॉलोनी में किराए के कमरे में रहकर 12वीं की पढ़ाई करने वाले एक विद्यार्थी का शव सोमवार देर रात को फांसी के फंदे पर झूलता (12th students body found hanging In home at Bharatpur) मिला. परिजन उसे फांसी के फंदे से उतारकर तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

12th students body found hanging In home
फांसी के फंदे पर लटका मिला 12वीं कक्षा के छात्र का शव

By

Published : Mar 22, 2022, 1:27 PM IST

भरतपुर. 12 वीं के छात्र की मौत (12th students body found hanging In home at Bharatpur) के पीछे परिजनों ने गांव के एक व्यक्ति का हाथ बताया है. परिजनों का आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने सोमवार शाम को फोन कर सुभाष को जान से मारने की धमकी दी थी और उसके 3 घंटे बाद ही सुभाष का शव कमरे में फंदे से झूलता हुआ मिला. परिजनों ने मथुरा के थाने में हत्या का नामजद मामला दर्ज कराया है.

जिले के सुनारी निवासी मुकेश (पुत्र देवी सिंह) ने बताया कि उसका भतीजा सुभाष अपने मामा अनिल के साथ भरतपुर शहर की कृष्णा नगर कॉलोनी में मकान नंबर 116 में किराए के कमरे में रहता था. सुभाष बारहवीं कक्षा का विद्यार्थी था. 21 मार्च 2022 को शाम 5:30 बजे गांव के ही शख्स ने मोबाइल पर कॉल कर सुभाष से बात की और उसे दो-तीन घंटे में मार देने की धमकी दी (Dead Bhartapur 12th boy threatened To be Killed). ये बात सुभाष के मामा अनिल ने भी सुनी.

पढ़ें-उदयपुर में रोड रेज: ऑटो चालक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, मूक दर्शक बनकर वीडियो बनाते रहे लोग..

इसकी जानकारी अनिल व सुभाष ने गांव में फोन करके परिजनों को दी. शाम को अनिल और सुभाष बाजार चले गए. सुभाष बाजार से कमरे पर आ गया और अनिल नहीं आया. रात 8 बजे सुभाष का पिता दाऊ दयाल, राहुल व दीपक मकान नंबर 116 पर पहुंचे, तो यहां पर सुभाष कमरे में फांसी के फंदे पर कुंदे पर लटका मिला. कमरे की बाहर से कुंडी बंद मिली थी.

परिजनों ने सुभाष को कुंदे से उतारा और उसे लेकर आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सोमवार शाम 4 बजे आरोपी ने सुभाष की मां व दादी को भी धमकी दी थी कि आज के बाद सुभाष को गांव में जिंदा वापस नहीं रहने दूंगा. मुकेश का आरोप है कि सुभाष की हत्या आरोपी ने अपने साथियों संग मिलकर की है. सुभाष के दोनों पैरों में और एक हाथ में चोट के निशान भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details