भरतपुर. बयाना के कसाईपाड़ा में कोरोना पर सफलतापूर्वक लगाम लगाने से भरतपुर चर्चा में आया था. लेकिन अब एक बार फिर से भरतपुर का बयाना मॉडल चर्चा का विषय बन रहा है. हालांकि इस बार बयाना कोरोना पर लगाम लगाने की वजह से नहीं बल्कि यहां फिर से तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण की वजह से सुर्खियों में है. जिले में बीते 17 दिन में कोरोना के 623 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. यानी हर दिन औसतन 45 से 46 नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं.
भरतपुर जिले में तेजी से संक्रमण फैलने की सबसे बड़ी वजह, यहां मिले 122 सुपर स्प्रेडर हैं. जो सब्जी बिक्री के कार्य से जुड़े हैं. अब चिकित्सा महकमा इन्हीं सुपर स्प्रेडर और इनके संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर उनकी सैंपलिंग करने और उन्हें संक्रमण मुक्त करने के प्रयासों में जुटा हुआ है.
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि 24 मई को केंद्रीय कारागार सेवर में सब्जी सप्लाई करने वाला व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया था. उसके बाद उसके परिवार के अन्य सदस्य भी संक्रमित पाए गए. यह सब्जी विक्रेता कुम्हेर गेट सब्जी मंडी में भी जाता था. चिकित्सा विभाग ने इसे जिले का पहला सुपर स्प्रेडर माना है. ऐसे में चिकित्सा विभाग ने सब्जी मंडी और सब्जी विक्रेताओं की सैंपलिंग की और इन्हीं में करीब 122 सब्जी विक्रेता सुपर स्प्रेडर के रूप में चिन्हित किए गए हैं.
गांव में फैला संक्रमण
डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि भरतपुर की सब्जी मंडी के सब्जी विक्रेताओं के संपर्क में आने की वजह से ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से संक्रमण फैला. ग्रामीण क्षेत्रों के किसान सब्जी मंडी में सब्जी बेचने और खरीदने आते थे. जिसकी वजह से वह भी संक्रमण की जद में आ गए और ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी तेजी से इस संक्रमण की चपेट में आने लगे.
17 दिन में फैला संक्रमण