भरतपुर. जिले में बुधवार को कोरोना के एक ही दिन में सर्वाधिक 110 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जांच के बाद सुबह सामने आई रिपोर्ट में 34 और शाम को मिली रिपोर्ट में 76 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि गई हैं. ऐसे में जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 893 पर पहुंच गया है. जिनमें से 9 की मौत हो चुकी है और 314 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए को जिले से सटी उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर सख्ती कर दी गई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि, बुधवार को जिले में कुल 110 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. इससे पहले 3 जून को जिले में 109 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे. जिसके बाद जिले में ये एक दिन मे कोरोना के सर्वाधिक आकंड़े सामने आए हैं.
कुम्हेर थाना क्षेत्र में मिले सर्वाधिक पॉजिटिव...