भरतपुर.गुर्जर आरक्षण आंदोलन के तीसरे दिन भी गुर्जर समाज और सरकार के बीच कोई सहमति नहीं बनी, लेकिन इस बीच सरकार से वार्ता करने गए गुर्जर समाज के 80 गांव के 41 सदस्यों ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से मिलकर वार्ता करने का निर्णय लिया. इसी के तहत गुर्जर समाज के 80 गांव के 11 लोगों का एक दल कर्नल से मिलने के लिए करौली जिले के हिंडौन कस्बा के लिए रवाना हुआ. रवाना होने से पहले दल के कुछ सदस्यों ने ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में बताया कि वे कर्नल से मिलकर इस आंदोलन को समाप्त करने की अपील करेंगे.
दीवान सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि समाज के 80 गांव के लोगों की सरकार से वार्ता में सभी मांगों को लेकर सहमति बन गई है. ऐसे में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व में समाज के लोगों द्वारा आंदोलन करना ठीक नहीं है. यदि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला किसी बिंदु से असहमत हैं तो सरकार से वार्ता के रास्ते खुले हुए हैं. लेकिन उन्हें अब यह आंदोलन समाप्त कर देना चाहिए क्योंकि आंदोलन के चलते आम जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
पढ़ें-गुर्जर आरक्षण आंदोलन की 'आग में झुलसता' रहा राजस्थान, मूकदर्शक बने रहे सियासतदान
ईश्वर कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को सद्बुद्धि दे...