भरतपुर.जयपुर से बयाना आ रही एक बस और ट्रक के बीच शुक्रवार देर रात को जबरदस्त भिडंत हो गई. बस और ट्रक के बीच आमने-सामने हुई भिड़ंत में 10 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से गंभीर घायलों को भरतपुर और जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात को एक प्राइवेट बस जयपुर से बयाना जा रही थी. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 21 पर भुसावर के पास स्थित गांव बाछरेन पर एक ट्रक चालक ने अचानक ढाबे पर रूकने के लिए टर्न ले लिया. ट्रक के अचानक टर्न लेते ही पीछे से आ रही बस ट्रक से जा भिड़ी.