भरतपुर. जिले के बयाना कस्बे के कसाई पाड़ा मोहल्ला में कोरोना ब्लास्ट के हालात पैदा हो गए हैं. यहां से एक ही दिन में 10 लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. ऐसे में अकेले कसाई पाड़ा से अब तक 14 और मामले सामने आए हैं. पूरे जिले में कुल 19 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं.
बयाना में एक दिन में 10 कोरोना पॉजिटिव मिले वहीं बयाना में एक साथ 10 पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद चिकित्सा एवं जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. चिकित्सा विभाग ने पॉजिटिव मरीजों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया है.
पढ़ें-Corona Update: 24 घंटे में सामने आए 104 नए मरीज, कुल संख्या पहुंची 804
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि 9 अप्रैल को भरतपुर से जांच के लिए 51 सैंपल भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट सोमवार सुबह प्राप्त हुई. इनमें बयाना कस्बा के कसाई पाड़ा के 10 और लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. चिंता की बात ये है कि इसी मोहल्ले से पहले भी चार और लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं.
कसाई पाड़ा बना जिले का हॉटस्पॉट
बयाना कस्बे का कसाई पाड़ा कोरोना संक्रमण के मामले में हॉट स्पॉट बना हुआ है. जिले में अब तक सर्वाधिक पॉजिटिव केस कसाई पाड़ा में (14) सामने आए हैं. वहीं जिले में एक पॉजिटिव वैर कस्बा से और 4 केस कामां क्षेत्र के हैं. हालांकि बयाना व अन्य प्रभावित क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.
गौरतलब है कि भरतपुर जिले से अब तक जांच के लिए 1027 सैंपल भेजे गए, जिनमें से 755 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. उन में अब तक 19 पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 258 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है.