राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

15 मई से 22 तक अलवर के काला कुआं में रहेगा जीरो मोबिलीटी - अलवर के काला कुआं में कोरोना विस्फोट

कोरोना संंक्रमण के चलते अलवर के काला कुआं एरिया को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया गया है. अब यहां 15 मई से 22 मई तक सब कुछ बंद रहेगा. इसको लेकर क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है.

alwar news, Zero mobility
15 मई से 22 तक अलवर के काला कुआं में रहेगा जीरो मोबिलीटी

By

Published : May 14, 2021, 3:25 PM IST

अलवर. जिले में कोरोना के बढ़ते मरीजों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने अलवर शहर के सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र काला कुआं एरिया को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया है. अब यहां 15 मई से 22 मई तक सब कुछ बंद रहेगा. जीरो मोबिलिटी एरिया घोषित होते ही यहां नगर परिषद द्वारा बैरिकेड लगाने का काम शुरू हो गया है. मुख्य चौराहे पर पुलिस बल तैनात किया गया है.

15 मई से 22 तक अलवर के काला कुआं में रहेगा जीरो मोबिलीटी

अलवर जिला प्रशासन के अनुसार काला कुआं इलाके में 15 मई की सुबह 5 से 22 मई की रात 12 बजे तक मोबिलिटी एरिया प्रभावित रहेगा. इस क्षेत्र में 13 चेक प्वाइंट बनाए गए हैं. इस क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति अपने घर से बाहर बिना अनुमति कार्य से नहीं घूम सकेंगे. इस क्षेत्र में सभी वाणिज्यिक संस्थान बंद रहेंगे. सभी सामूहिक गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी. जिन वाहनों को अनुमति नहीं है, वह पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे. आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए राजकीय परिचय पत्र मान्य होंगे.

धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. सिर्फ पुजारी पूजा पाठ कर सकेंगे. क्षेत्र की सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, फल सब्जी मंडी, गैर सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. इस दौरान रसद अधिकारी खाद सामग्री में सरस डेयरी दूध की आपूर्ति डोर टू डोर कराने की व्यवस्था करेंगे. इस क्षेत्र में सुबह 4 बजे से 6 बजे तक ट्रांसपोर्ट कंपनियों पर आने-जाने वाले वाहनों को उतारने और चढ़ाने की अनुमति होगी. इस इलाके में 350 से अधिक कोरोना संक्रमित हैं.

यह भी पढ़ें-वैक्सीन का ग्लोबल टेंडर करे केंद्र सरकार, फिर चाहे पैसे लेकर दे दे राज्यों को : डोटासरा

वहीं अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेदी लाल मीणा ने बताया कि जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में संपूर्ण लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराया जाएगा. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी नियमित रूप से निगरानी रखेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने भी कहा है कि इस कोरोना वायरस से अकेले लड़ना मुश्किल है. अब घरों में रहकर ही लड़ना है क्योंकि अस्पतालों में भी सीमित संसाधन है. घर पर ही सुरक्षित रहे. परिवार और समाज के लिए घर पर और घर से बाहर नहीं निकले. शादियों पर भी पाबंदी है, लेकिन पूर्व में तय शादियों में या तो कोर्ट में या 11 व्यक्ति ही जाकर शादी कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details