राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में कंपकंपा देने वाली ठंड, सेना भर्ती के लिए पहुंचे युवाओं के लिए नहीं दिखे कोई इंतजाम, प्रशासन नदारद

अलवर जिले में सेना भर्ती शुरू हो चुकी है, लेकिन सर्दी को देखते हुए प्रशासन के खास इंतजाम नजर नहीं आ रहे हैं. दूर-दराज के गांवों से सेना भर्ती में शामिल होने के लिए आने वाले युवाओं को हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में रात भर परेशान होना पड़ रहा है.

अलवर ताजा खबर, अलवर सेना भर्ती खबर, army recruitment in alwar, alwar latest hindi news, अलवर मौसम का हाल, alwar weather report
सेना भर्ती के लिए आए युवाओं को हो रही है खासी परेशानी

By

Published : Jan 5, 2020, 2:36 AM IST

अलवर. जिले के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 4 जनवरी से सेना भर्ती शुरू हुई. इसमें अलवर, दौसा व सवाईमाधोपुर जिले के 36 हजार से अधिक युवा हिस्सा लेंगे. प्रतिदिन अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र की भर्ती आयोजित होगी.

सेना भर्ती के लिए आए युवाओं को हो रही है खासी परेशानी

सेना के आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रतिदिन भर्ती में करीब 5 हजार युवा हिस्सा लेंगे. इस हिसाब से सर्दी के मौसम में अलवर प्रशासन की तरफ से युवाओं को ठहरने खाने-पीने के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. इससे भर्ती में आने वाले युवक खासे परेशान हैं.

यह भी पढ़ें- जेके लोन अस्पताल के बाहर भिड़े कांग्रेसी, प्रदेश सचिव गुडडू समर्थकों ने कुंदन यादव से की मारपीट

प्रशासन की तरफ से अलवर की रूपबास मेला स्थल पर रुकने की व्यवस्था की गई है, लेकिन व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है. व्यवस्था के नाम पर केवल एक टेंट लगा दिया गया है. न तो वहां रुकने के लिए रजाई गद्दे की व्यवस्था है और न ही रात के समय अलाव की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा पीने का पानी, शौचालय, खानपान की भी वहां कोई व्यवस्था नहीं है.

ऐसे में रातभर युवाओं को सर्दी में खासा परेशान होना पड़ता है तो वहीं लगातार युवाओं ने प्रशासन से व्यवस्था करने की मांग की जा रही है. युवाओं ने कहा कि अगर इसी तरह के हालात रहे तो सर्दी में दौड़ना मुश्किल होगा और वह भर्ती में शामिल नहीं हो सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details