अलवर.अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रूपबास में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
अरावली विहार थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक शिवशंकर ने बताया कि मृतक रूपबास निवासी 30 वर्षीय रमेश उर्फ कल्लू मीणा है. मृतक के भाई प्रकाश मीणा ने रिपोर्ट दी है कि मेरा भाई रमेश शराब पीने का आदी था और रात को वह कोई अज्ञात पदार्थ खा लिया. जब हमें इस बात की सूचना मिली तो हम उसे रूपबास स्थित सरकारी अस्पताल लेकर गए और वहां भर्ती कराया. जहां गंभीर हालत होने के चलते डॉक्टरों ने अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. जहां मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.