अलवर: सावड़ी गांव में आपसी रंजिश की वजह से दो पक्षों में विवाद हो गया. इस विवाद के दौरान बंदूक लेकर दूसरे पक्ष पर हमला करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडा लेकर झगड़ रहे हैं. इसी दौरान एक युवक काली शर्ट पहने हुए बंदूक लेकर आता है और बंदूक से दूसरे पक्ष पर फायरिंग करने के लिए आगे बढ़ता है. तभी कुछ लोग आकर उसकी बंदूक को पकड़ लेते हैं. यह वीडियो अलवर में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
डॉक्टर को झोलाछाप बताना पड़ा महंगा
वहीं अलवर के मालाखेड़ा थाने में एक मामला दर्ज हुआ हैं. इसमें चंदी खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव में झोलाछाप डॉक्टर दिन्या ने दुकान खोल रखी है. जहां पर वो मरीज देखता है. परिजनों को पिछले दिनों उससे दवाई लेने के बावजूद कोई फर्क नहीं होने पर परिजनों को मालाखेड़ा और अलवर के अस्पताल में इलाज करवाया. उसके बाद वो ठीक हुए. इससे झोलाछाप डॉक्टर नाराज हो गया.
डॉक्टर ने कहा कि तुम लोगों ने अफवाह फैलाई है, कि मैं इलाज बेहतर नहीं करता हूं, इसलिए मेरे पास कोई इलाज कराने नहीं आता है. उस घटना के बाद डॉक्टर दिन्या एहसान इस्लाम अब्बास मौसम सूबेदार कंकू सहित 12 से अधिक लोगों ने 15 अक्टूबर की शाम को चंदीखान और उसके परिवार पर हमला कर दिया.
पढ़ें:रामगंजमंडीः 6 लाख की अवैध शराब से भरी पिकअप सहित एक युवक गिरफ्तार