अलवर. दिल्ली की एक इंश्योरेंस कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी फैमिली ट्रीप पर घूमने के लिए अलवर पहुंचे. अलवर में अजबगढ़-भानगढ़ घूमने के बाद रविवार को सभी लोग नीलकंठ महादेव मंदिर व सरिस्का की सफारी करने के लिए जाने वाले थे. लेकिन उससे पहले एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतक के शव को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है.
इंश्योरेंस कंपनी के पार्टनर वेद कश्यप ने बताया कि मृतक नीतीश मिश्रा जयपुर का रहने वाला था. वो दिल्ली की एक इंश्योरेंस कंपनी में जॉब करता था. अभी कोरोना के बाद से जयपुर में रहकर अपने घर से ही कंपनी का कार्य किया करता था. कंपनी की तरफ से घूमने के लिए (Sariska Wild Life Safari) एक टूर पर आया हुआ था. दिल्ली से आए कंपनी के फैमली टूर में करीब 19 लोग शामिल थे. सभी बस में बैठकर अजबगढ़, भानगढ़ और नीलकंठ महादेव घूमने के लिए आए थे. लेकिन नीतीश मिश्रा जयपुर से अपनी बाइक पर अलवर आया था. सभी लोगों ने शनिवार को अजबगढ़-भानगढ़ का किला घुमा.
कंपनी पार्टनर वेद कश्यप ने क्या कहा उसके बाद रात को सभी लोग होटल में गए और खाना खाकर नीतीश मिश्रा सहित सभी लोग सो गए. रविवार सुबह सभी लोग नीलकंठ के लिए निकलने वाले थे, लेकिन उस समय तक नितेश अपने कमरे से बाहर नहीं आया. इस दौरान उसके साथी उठाने के लिए कमरे पर गए, जहां उसके मुंह से झाग व उल्टी आ रही थी. सभी ने मिलकर (Employee of Delhi Insurance Company) उसको टहला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे गंभीर स्थिति के चलते राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में रेफर कर दिया. सामान्य हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पढ़ें :वर्कशॉप पर ठीक होने के लिए आई गाड़ी का ट्रायल लेने गए 17 वर्षीय युवक की हादसे में मौत
पुलिस व नीतीश के साथियों ने बताया कि उसकी अभी शादी नहीं हुई थी, इसलिए मामले की जानकारी परिजनों को दी गई. परिजन तुरंत अलवर पहुंचे. रविवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया. अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. उन्होंने कहा कि जो खाना नीतीश ने खाया था, वही खाना वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों व उनके परिजनों ने खाया. लेकिन उनको किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई. पुलिस ने कहा कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी. परिजनों की तरफ से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं गई है. हालांकि, इस मामले में लोगों से पूछताछ की जा रही है. नीतीश के साथ ही कर्मचारियों के अलावा भी अन्य लोगों से पूछताछ जारी है.