अलवर. जिले में कोरोना का संक्रमण कई गुना तेजी से फैल रहा है. संक्रमण के साथ कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में लोग खासे डरे हुए हैं. इसका प्रभाव भी अब दिखने लगा है. सरकार की तरफ से 1 मई से 18 साल से 44 साल तक के लोगों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. इस दौरान 18 साल से 30 साल तक के युवा वैक्सीन की लाइन में लगते नजर आ रहे हैं. सुबह से ही सभी वैक्सीन केंद्रों पर लोगों की लंबी कतार लग जाती है. शाम तक यह सिलसिला जारी रहता है. इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है. ऑनलाइन साइट खोलने के साथ ही रजिस्ट्रेशन फुल हो जाते हैं.
18 साल से 44 साल तक के लोग वैक्सीन लगाने के लिए कोविन साइट पर दिनभर मशक्कत करते नजर आ रहे हैं. सुबह से ही सभी केंद्रों पर लोगों की लंबी करता देखी जा रही हैं. रजिस्ट्रेशन ओपन होते ही 20 मिनट में अपॉइंटमेंट फुल हो जाते हैं. फिर भी आमजन साइट से जुड़ा रहता है. ऐसे में लोगों के रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहे हैं. तीसरे दिन भी अलवर के लोग इस मशक्कत में अपना समय खराब कर रहे हैं. रोजाना कुछ ही मिनट में रजिस्ट्रेशन पूरे हो जाते हैं. फिर अगले 12 घण्टे तक लोग जूझते रहते हैं. असल में अलवर को केवल 20 हजार वैक्सीन के डोज मिले हैं, जो युवाओं की संख्या के हिसाब से कम हैं. इसलिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सैशन साइट भी कम बनाई गई है.
पढ़ें-उदयपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन टैंक के लिए गुलाबचंद कटारिया ने स्वीकृत