अलवर. शहर के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर मकान नंबर 568 में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली. जिसमें उसकी मौत हो गई. इस बात की सूचना घरवालों व आस-पास के पड़ोसियों ने संबंधित थाने को दी. मामले की सूचना मिलते ही एनईबी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पंखे से नीचे उतार कर अपने कब्जे में लिया और अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. शुक्रवार दोपहर बाद शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
अज्ञात कारणों के चलते युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या अलवर शहर के एनईबी थाने के सहायक उप निरीक्षक महावीर प्रसाद ने बताया कि मृतक के परिजनों ने रिपोर्ट दी है कि 35 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र लक्ष्मण सिंह जाति जाट निवासी जाट कॉलोनी हाल निवासी ट्रांसपोर्ट नगर ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. युवक ने आत्महत्या किन कारणों से कि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
पढ़ें-भरतपुर में भतीजा ने किया चाची के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज
परिजनों ने बताया कि मृतक सुनील कुमार गुरुवार रात खाना खाकर घर में सोया था. बुधवार सुबह जब सुनील के कमरे का गेट खोला तो परिजनों ने कमरे में देखा, जहां वह पंखे से लटका हुआ था. परिजनों द्वारा व आसपास के पड़ोसियों द्वारा इस बात की सूचना पुलिस को दी गई और उपचार के लिए युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने मृतक के शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां शुक्रवार को पंचनामा कार्रवाई कर युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस की ओर से मौत के कारणों की जांच की जा रही है.
मालगाड़ी की चपेट में आया बुजुर्ग, इलाज के दौरान मौत
शहर के जीआरपी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार सुबह अलवर मथुरा ट्रैक पर तिजारा पुलिया के नीचे घूमने गए बुजुर्ग की मालगाड़ी की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. भीड़ की ओर से इस बात की सूचना थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अपने कब्जे में लेकर अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.