अलवर.अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत अरावली विहार हाउसिंग बोर्ड कालाकुआ निवासी युवक ने अज्ञात कारणों के चलते गुरुवार देर रात घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने घटना की सूचना अरावली विहार थाना पुलिस को दी. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
अरावली विहार थाने के हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश ने बताया, मृतक के भाई हिमांशु गोड ने रिपोर्ट दी है कि उसका 30 वर्षीय भाई राहुल गोड पंडिताई का काम करता था, जिसकी शादी नहीं हुई थी. लॉकडाउन के चलते वह बेरोजगार था. गुरुवार देर रात को खाना खाकर सोया था और अगले दिन सुबह जब उसे घर वालों ने चाय नाश्ते के लिए आवाज लगाई तो उसने गेट नहीं खोला. काफी देर तक आवाज देने पर कोई हलचल नहीं हुई तो शक होने पर परिजनों ने धक्का देकर गेट खोला तो वह अपने कमरे के अंदर पंखे से लटका हुआ मिला.