अलवर.अलवर नगर परिषद, भिवाड़ी नगर परिषद और थानागाजी नगरपालिका के लिए शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. सुबह से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई. वहीं चुनाव के दौरान मतदान को लेकर युवाओं में जोश व उत्साह देखने को मिल रहा है.
अलवर जिले में निकाय चुनाव के लिए 236 पोलिंग बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है. अलवर नगर परिषद में 65 वार्ड के 2 लाख 38 हजार 610 मतदाता 367 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. वहीं, भिवाड़ी नगर परिषद में 60 वार्ड के 51423 मतदाता 212 प्रत्याशियों के लिए मतदान कर रहे हैं. जबकि, थानागाजी में 25 वार्डों के लिए 123 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 15 हजार 33 मतदाताओं की ओर से ईवीएम में कैद कर दिया जाएगा. जिले में शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए 2000 से अधिक पुलिस जाब्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाया गया है.