राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में चुनाव को लेकर युवाओं में दिखा जोश व उत्साह

अलवर में शनिवार को सुबह 7 बजे से नगर परिषद चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी भीड़ दिखाई दे रही है.

By

Published : Nov 16, 2019, 10:54 AM IST

alwar news, नगर परिषद चुनाव 2019, भिवाड़ी नगर परिषद

अलवर.अलवर नगर परिषद, भिवाड़ी नगर परिषद और थानागाजी नगरपालिका के लिए शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. सुबह से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई. वहीं चुनाव के दौरान मतदान को लेकर युवाओं में जोश व उत्साह देखने को मिल रहा है.

चुनाव को लेकर युवाओं में जोश

अलवर जिले में निकाय चुनाव के लिए 236 पोलिंग बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है. अलवर नगर परिषद में 65 वार्ड के 2 लाख 38 हजार 610 मतदाता 367 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. वहीं, भिवाड़ी नगर परिषद में 60 वार्ड के 51423 मतदाता 212 प्रत्याशियों के लिए मतदान कर रहे हैं. जबकि, थानागाजी में 25 वार्डों के लिए 123 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 15 हजार 33 मतदाताओं की ओर से ईवीएम में कैद कर दिया जाएगा. जिले में शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए 2000 से अधिक पुलिस जाब्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाया गया है.

पढ़ें- अलवर में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया हुई शुरू, अलवर, भिवाड़ी और थानागाजी में चल रहे हैं चुनाव

अलवर के पास स्थित मतदान केंद्र पर पहली बार मतदान करने आई श्वेता शर्मा ने बताया कि नगर परिषद के चुनाव को लेकर, जो जनता के लिए काम करें उसी उम्मीदवार के लिए मतदान किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद प्रत्याशियों को लोगों की बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का ख्याल रखना चाहिए. अरावली विहार थाना अधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि अभी तक शहर में शांतिपूर्ण मतदान जारी है. कहीं भी किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details