अलवर. 'भगोड़ ब्रदर्स संस्थान' के युवाओं ने एक नई पहल की है. मकर सक्रांति के पावन पर्व पर संस्थान की ओर से प्रकृति को बचाने के लिए कपड़े के थैले वितरित किए गए. अलवर की सब्जी मंडी, भगत सिंह सर्किल और नंगली सर्किल पर 10,000 से अधिक कपड़े के थैले लोगों को वितरित किए गए. साथ ही प्लास्टिक की पॉलिथीन से होने वाले हानि के बारे में बताया गया.
लोगों को ये जानाकीर दी गई कि प्रकृति के लिए प्लास्टिक की पॉलिथीन हानिकारक है. इसलिए सभी को कपड़े के थैले में सामान खरीदना चाहिए, जिससे पॉलिथीन से होने वाली गंदगी और बीमारी से हम बचा जा सके. बता दें कि इस संस्था में 30 से 35 युवा हैं. ये सभी युवा सरकारी और प्राइवेट नौकरी करते हैं. यह अपनी तनखा में से कुछ पैसा दान के लिए रखते हैं. जिससे कभी सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को कपड़े वितरित करते हैं, तो कभी उन्हें कॉपी, किताब और पेंसिल देते हैं.