अलवर. जिले के रैणी थाना क्षेत्र अंतर्गत रैणी कस्बे में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते युवक की मौत हो गई. पुलिस ने युवक के शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां उसका शनिवार दोपहर बाद थाना पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रैणी थाने के हेड कांस्टेबल रामकिशन ने बताया कि अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की चौकी से फोन गया कि आपके थाने क्षेत्र में किसी की मौत हो गई है और मोर्चरी में शव रखा हुआ है. सूचना पर अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय पहुंचे. जहां परिजनों से पता लगा कि मृतक अनीश कुमार निवासी कोठी बांदीकुई का रहने वाला था. यह अपनी पत्नी के साथ ससुराल रैणी में एक दिन पहले बृहस्पतिवार को ही आया था. जहां उसकी शुक्रवार को तबीयत अचानक बिगड़ गई थी.