राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

REET की कोचिंग कर रहे युवक की स्वाइन फ्लू से मौत

अलवर के रहने वाले एक युवक की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई. युवक जयपुर में रहकर रीट की कोचिंग कर रहा था. स्वास्थ विभाग ने मेडिकल टीम भेजकर मरीज के संपर्क में आने वाले परिजनों और अन्य सदस्यों को टेमीफ्लू दवा दी है.

अलवर ताजा खबर, युवक की स्वाइन फ्लू से मौत, swine flu, Youth dies due to swine flu, swine flu in alwar
युवक की स्वाइन फ्लू से मौत

By

Published : Feb 22, 2020, 10:01 AM IST

अलवर.जयपुर में रीट की कोचिंग कर रहे मंडावर क्षेत्र के युवक की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई. युवक 3 महीने से जयपुर में रह रहा था. जहां वह स्वाइन फ्लू से संक्रमित हुआ. गुरुवार सुबह उसने दम तोड़ दिया.

युवक की स्वाइन फ्लू से मौत

दरअसल, अलवर के मुंडावर के मानका गांव निवासी ब्रजेश गौरव उम्र 32 साल को 16 फरवरी को जयपुर में बुखार हुआ था. इस पर उसने वहां डॉक्टर से दवा ली और जयपुर से गांव आ गया. गांव आने पर उनकी हालत ठीक होने की जगह उसे उल्टी होने लगी. इस पर उसे बहरोड़ ले जाकर डॉक्टर को दिखाया गया. जहां डॉक्टरों ने बुखार में सुधार बताया, लेकिन खांसी जुकाम के लक्षण के आधार पर स्वाइन फ्लू की आशंका जाहिर की.

यह भी पढ़ें-बूंदी : 23 फरवरी को शिक्षा विभाग कर्मचारी सहकारी समिति का वार्षिक अधिवेशन, सभी तैयारियां पूरी

बहरोड़ में डॉक्टर के परामर्श के बाद परिजन उसे जयपुर ले गए. यहां फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच के दौरान बृजेश के स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई. इस दौरान संक्रमण ज्यादा फैलने पर गुरुवार सुबह अचानक उसकी मौत हो गई. चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस साल 1 माह 20 दिन में जिले के 79 लोगों की स्वाइन फ्लू की जांच की गई है. इसमें बृजेश को भी स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाया गया, जबकि 78 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

परिजनों ने बताया, कि बृजेश घर में सबसे बड़ा था. बीएड करने के बाद वो जयपुर में रीट की तैयारी कर रहा था. छोटा भाई अभिषेक शिक्षक है और उससे छोटा प्रियदर्शी एयरफोर्स में तैनात है. मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ विभाग की टीम मृतक के घर पहुंची. उसके परिजनों और संपर्क में आने वाले अन्य लोगों को टेमीफ्लू दवा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details