अलवर. शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत भिवाड़ी मेगा हाईवे पर कटोरी वाला तिबारा के पास रविवार रात एक युवक की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई. सोमवार दोपहर परिजनों के आने के बाद सदर थाना पुलिस ने मृतक का सामान्य चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सदर थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक प्रकाश चंद ने बताया कि मृतक लेख राम जाटव का मकान अलवर भिवाड़ी मेगा हाईवे पर स्थित है. रात को जब वह लघुशंका के लिए घर से निकला तो वहां से निकल रहे ट्रैक्टर ने उसको टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. वहीं घरवालों को सूचना मिलते ही उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.