राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: ट्रैक्टर ने पैदल जा रहे युवक को मारी टक्कर, मौत - अलवर में हादसा

अलवर के भिवाड़ी मेगा हाईवे पर कटोरी वाला तिबारा के पास बीती रात एक युवक को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी थी. जिसकी राजीव गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है और ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुट गई है.

Alwar road accident, death in road accident
ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत

By

Published : Jul 20, 2020, 9:30 PM IST

अलवर. शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत भिवाड़ी मेगा हाईवे पर कटोरी वाला तिबारा के पास रविवार रात एक युवक की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई. सोमवार दोपहर परिजनों के आने के बाद सदर थाना पुलिस ने मृतक का सामान्य चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत

सदर थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक प्रकाश चंद ने बताया कि मृतक लेख राम जाटव का मकान अलवर भिवाड़ी मेगा हाईवे पर स्थित है. रात को जब वह लघुशंका के लिए घर से निकला तो वहां से निकल रहे ट्रैक्टर ने उसको टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. वहीं घरवालों को सूचना मिलते ही उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.

पढ़ें-चूरू में सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की मौत...

राजीव गांधी अस्पताल में उसकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जयपुर के लिए रेफर कर दिया. रेफर करने के तुरंत बाद ही उसकी मौत हो गई. मृतक लेखराज 26 वर्ष का था और खेती-मजदूरी का काम करता था. पुलिस ने मृतक का अलवर के सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में सोमवार दोपहर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details