राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: घरेलू झगड़े के बाद जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत - coronavirus in rajasthan

अलवर के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत घरेलू झगड़े के बाद शुक्रवार शाम एक युवक ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया. जिसके बाद चिकित्सालय में शनिवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

alwar news, अलवर खबर,  हिंदी न्यूज़, अलवर में युवक की मौत, अलवर में आत्महत्या मामले,  अलवर के सामान्य चिकित्सालय,  rajasthan news,  coronavirus in rajasthan,  etvbharat news
युवक की मौत

By

Published : Apr 25, 2020, 3:50 PM IST

अलवर.जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत घरेलू झगड़े के बाद शुक्रवार शाम एक युवक ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया. जिसे परिजनों के द्वारा गंभीर हालत में उसे अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां उसकी शनिवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई. उसके बाद लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने मृतक अशोक कुमार निवासी जोना खेड़ा पहाड़ का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत

लक्ष्मणगढ़ थाने के एएसआई मान सिंह ने बताया कि हॉस्पिटल से सूचना गई थी कि अशोक कुमार निवासी जोना खेड़ा पहाड़ की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हुई है. इसके बाद उन्होंने अस्पताल पहुंच कर परिजनों से पंचनामा करवाया और मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.

पढ़ेंःरैपिड टेस्टिंग किट पर राज्य सरकार और आईसीएमआर आमने-सामने

परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को घर में परिजनों से आपसी कहासुनी के बाद अशोक ने गुस्से में आकर घर में रखी सेलफोस की गोली खा ली थी. जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने उसे अलवर रेफर कर दिया. जहां शनिवार सुबह अलवर के सामान्य अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details