अलवर. सड़क हादसे में जख्मी तीन लोगों में से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो लोगों को इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया. वहीं, मृतक के शव को देर रात हॉस्पिटल चौकी द्वारा अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां बुधवार सुबह परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
भरतपुर जिले के नगर थाने के हेड कांस्टेबल हंसराम खटाना ने बताया कि आमीन पुत्र महबूब उम्र 19 साल, निवासी करीरिया गांव जालूकी का रहने वाला था और वह जालू की चौराहे पर ई-मित्र की दुकान करता था. रोजाना की तरह वह मंगलवार शाम को अपने गांव करीरिया जा रहा था, तभी लक्ष्मणगढ़ जालूकी रोड पर कसोदा कुटिया के पास लक्ष्मणगढ़ की तरफ से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी.