राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दो बाइकों की भिड़ंत में जख्मी हुए थे तीन लोग, इलाज के दौरान युवक की मौत - youth died in alwar

भरतपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जालूकी लक्ष्मणगढ़ रोड पर कसौदा कुटिया के पास दो बाइकों में आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई थी. जिसमें बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्हें आसपास के लोगों ने अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया था. इस मामले में एक बुरी खबर सामने आई है.

youth died during treatment in alwar
इलाज के दौरान युवक की मौत

By

Published : Mar 17, 2021, 1:01 PM IST

अलवर. सड़क हादसे में जख्मी तीन लोगों में से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो लोगों को इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया. वहीं, मृतक के शव को देर रात हॉस्पिटल चौकी द्वारा अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां बुधवार सुबह परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

युवक की इलाज के दौरान मौत...

भरतपुर जिले के नगर थाने के हेड कांस्टेबल हंसराम खटाना ने बताया कि आमीन पुत्र महबूब उम्र 19 साल, निवासी करीरिया गांव जालूकी का रहने वाला था और वह जालू की चौराहे पर ई-मित्र की दुकान करता था. रोजाना की तरह वह मंगलवार शाम को अपने गांव करीरिया जा रहा था, तभी लक्ष्मणगढ़ जालूकी रोड पर कसोदा कुटिया के पास लक्ष्मणगढ़ की तरफ से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी.

पढ़ें :खेड़ली थाने में महिला से दुष्कर्म का आरोपी SI नौकरी से बर्खास्त, अब नहीं पहन सकेगा कभी वर्दी

जिसमें दो बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें राहगीरों के द्वारा पास के ही सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत होने के कारण तीनों को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. जहां आमीन की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं, दूसरी बाइक पर सवार दो लोग गंभीर हालत होने के कारण उन्हें जयपुर रेफर कर दिया. जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details