अलवर.यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक गणेश डोगरा एक दिवसीय अलवर दौरे पर रहे. इस दौरान सर्किट हाउस में कांग्रेसी नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद श्रम मंत्री टीकाराम जूली गणेश डोगरा अलवर युवा कांग्रेस की ओर से संचालित जनता रसोई पर पहुंचे. वहां पर उन्होंने कोरोना मरीजों और उनके परिजनों के लिए बनाए जा रहे खाने और उनकी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष और श्रम मंत्री ने युवाओं का हौसला बढ़ाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ही देन है जो इतने बड़े बड़े हॉस्पिटल देश में बने हुए हैं जबकि मोदी जी ने तो देश को बेचने का काम किया है.
इस दौरान गणेश डोगरा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशन में यूथ कांग्रेस प्रदेश भर में जनता की रसोई संचालित कर आम जनता की सहायता कर रही है. इसके अलावा यदि आम लोगों को ऑक्सीजन की आवश्यकता हो हॉस्पिटल में बेड की आवश्यकता हो और चिकित्सा से संबंधित अन्य उपकरण की आवश्यकता हो उसको भी यूथ कांग्रेस की ओर से पूरा किया जा रहा है. जो यूथ कांग्रेस का सराहनीय कदम है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जहां हवाबाजी और झूठे आश्वासन दे रही है. गहलोत सरकार जनता के साथ खड़ी होकर कोरोना महामारी से मुकाबला कर रही. उन्होंने कहा कि प्रदेश के गहलोत सरकार पूरे 5 साल रहेगी. देश के युवा भी उनके साथ है. उन्होंने कहा कि मैं नहीं मानता कि पार्टी के नेता सचिन पायलट में अशोक गहलोत में कोई मतभेद है और रही छोटी मोटी बातें तो हर पार्टी में होती रहती हैं.