अलवर.शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जुबली बास के चौराहे के पास एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इस बात की सूचना घरवालों और आस-पास के पड़ोसियों की ओर से संबंधित थाने को दी गई. मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पंखे से नीचे उतार कर अपने कब्जे में लिया.
अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां सोमवार दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है. शहर के कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक ईशराक ने बताया कि मृतक के पिता अशोक कुमार ने रिपोर्ट दी है कि मेरे पुत्र नितिन उम्र 21 साल निवासी स्कीम नंबर 2 जुबली बास का रहने वाला था, जो रात में घर पर कंप्यूटर पर कार्य करता था.
रोजाना की तरह रात को 11 बजे खाना खाकर अपने कमरे में सोया था और दूसरे दिन जब रविवार शाम उसने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला, तो गेट खटखटाया. वहीं किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया अंदर से नहीं हुई तो आसपास के पड़ोसियों की ओर से मिलकर गेट को तोड़ा गया. जिसमें पता चला कि नितिन ने कमरे के अंदर पंखे से लटक कर फांसी का फंदा लगा लिया.
इस बात की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दी गई. जिसको पड़ोसियों की मदद से अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके शव को रविवार देर रात अलवर की राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां सोमवार दोपहर बाद पंचनामा कार्रवाई कर युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस की ओर से मौत के कारणों की जांच की जा रही है.
कुएं में गिरने से युवक की मौत