अलवर.जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार शाम अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. इसके बाद इस बात की सूचना परिजनों को दी.
युवक के परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. अलवर शहर के सदर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल हरिओम ने बताया कि मृतक पुलकित अरोड़ा पुत्र स्वदेश अरोड़ा उम्र 26 वर्ष निवासी राधा कृष्ण मंदिर गोविंदगढ़ का रहने वाला था. यह हाल ही में अपना घर शालीमार सोसायटी के फ्लैट नंबर 12 में रह रहा था. मृतक अनमैरिड था, कुछ भी कार्य नहीं करता था और फ्लैट में अकेला रहता था.