अलवर. शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत काला कुआं पर एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अरावली विहार थाना पुलिस के एएसआई बाबूलाल ने बताया कि मृतक विजय पुत्र बच्चू सिंह निवासी काला कुआं का रहने वाला था. मृतक विजय ने मंगलवार देर रात अपने कमरे में फांसी लगा ली है. सुबह जब घरवाले चाय देने के लिए गए तो कमरा अंदर से बंद था. उसके बाद रोशनदान से अंदर कमरे में देखा तो विजय पंखे से लटका हुआ था. जिसको परिजनों ने पंखे से से नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी.