राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: अज्ञात कारणों के चलते युवक ने खाया जहर, मौत

अलवर में शनिवार की रात को एक युवक ने विषाक्त पदार्थ खा लिया. जिसके बाद घटना की सूचना परिजनों को मिलने पर उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टर ने उसे अलवर रेफर कर दिया. जहां युवक की मौत हो गई. आत्महत्या का कारण पुलिस को पता नहीं चल पाया है.

अलवर समाचार, rajasthan news
अलवर में युवक ने खाया जहर

By

Published : May 10, 2020, 6:48 PM IST

अलवर. जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खोह में शनिवार रात अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. जिसे परिजनों ने रामगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां गंभीर हालत के चलते डॉक्टर ने उसे अलवर रेफर कर दिया. जैसे ही परिजन अलवर के सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अलवर में युवक ने खाया जहर, मौत

थाना पुलिस की ओर से सामान्य चिकित्सालय में मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक सात बहनों का अकेला भाई था.

पढ़ें-अलवर सांसद ने जनता को दिया धन्यवाद, कहा- योजनाबद्ध तरीके से कोरोना के खिलाफ चल रही जंग

रामगढ़ थाने के पुलिस हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम खोह निवासी 26 वर्षीय पिंटू मेघवाल पुत्र रामजी लाल मेघवाल ने अज्ञात कारणों के चलते रात करीब 11 बजे विषाक्त पदार्थ खा लिया. परिजनों को जैसे ही पता लगा तो उसे गंभीर हालत में रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे अलवर के सामान्य चिकित्सालय रेफर कर दिया. अलवर सामान्य चिकित्सालय में पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस की ओर से पोस्टमार्टम कर मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details