राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा पास करवाने के नाम पर ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार - Delhi Police Constable Recruitment Examination

अलवर शहर के एनईबी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पास करवाने के नाम पर ठगी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही ठगी किए गए चार लाख रुपए भी बरामद किए हैं.

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पास करवाने के नाम पर ठगी, क्राइम न्यूज, परीक्षा पास करवाने के नाम पर ठगी, पुलिस भर्ती परीक्षा में ठगी, fraud in police recruitment examination, cheating in name of passing exam, Delhi Police Constable Recruitment Examination
पुलिस भर्ती परीक्षा में ठगी का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 4, 2020, 7:31 AM IST

अलवर.एनईबी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पास करवाने के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा ठगी किए गए चार लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं. आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है. मामले में फरार अन्य दो आरोपियों की तलाश भी जारी है.

पुलिस भर्ती परीक्षा में ठगी का आरोपी गिरफ्तार

थाने के हेड कांस्टेबल राजेश ने बताया कि परिवादी रवि कुमार पुत्र हरिराम यादव (24) साल निवासी आलमशाह थाना सीकरी जिला भरतपुर ने थाने पर एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट के मुताबिक "मैं बीए पास हूं तथा वर्तमान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा हूं. मैंने दिल्ली पुलिस भर्ती के लिए फॉर्म अप्लाई किया था. 2 दिसंबर को मॉडर्न स्कूल नॉर्थ कैंपस तिजारा रोड अलवर में मेरा सेंटर था." परिवादी रवि ने कहा कि मनीष सैनी निवासी तबेला थाना राजगढ़, धर्मचंद मीणा निवासी कनेटी और मोहन मीणा के मोबाइल नंबर पर पैसे लेकर लोगों को नौकरी दिलाने का काम करते हैं. इनसे हमारी दिल्ली पुलिस का पेपर करवाने की बात चल रही थी. इन लोगों ने पेपर के समय आंसर की उपलब्ध करवाने के एवज में मुझसे 10 लाख रुपयों की मांग की. बातचीत के दौरान आठ लाख में सौदा तय हो गया.

यह भी पढ़ें:भरतपुर: शादी का झांसा देकर देह शोषण करने का आरोपी गिरफ्तार

परिवादी ने बताया कि 1 दिसंबर को मैं परीक्षा देने अलवर आया और तीनों लोग मुझे हनुमान सर्किल पर मिले. इन लोगों ने दिल्ली पुलिस के पेपर की आंसर सीट उपलब्ध कराने के लिए चार लाख रुपए एडवांस मांगे. इस पर मैंने घर वालों से बात की तो मेरे घर वालों ने हमारे गांव के व्यक्ति को सारी बात बताकर चार लाख मुझे देने के लिए अलवर भेज दिया. हमने उन्हें अलवर में चार लाख रुपए 2 दिसंबर को पेपर वाले दिन पेपर से पहले दे दिए. उसके बाद मैं पेपर देने चला गया. लेकिन पेपर में उन लोगों ने मेरी कोई सहायता नहीं की और न ही मुझे आंसर शीट उपलब्ध कराई. मैं परीक्षा देकर वापस आया तो मुझे वे लोग मिले. मैंने उन लोगों से कहा कि आपने परीक्षा में मेरी कोई सहायता नहीं कि आप मुझे मेरे पैसे वापस लौटा दो तो उन लोगों ने पैसे देने से मना कर दिया.

यह भी पढ़ें:अलवर: नाबालिग की गर्भपात के बाद मौत, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अनुसंधान जारी है. गठित टीम के जरिए मुखबीर की सूचना और तकनीकी साधनों की सहायता से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर आरोपी मनीष सैनी पुत्र गोपाल सैनी निवासी तबेला थाना राजगढ़ को गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details