राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सोशल मीडिया पर कोरोना वैक्सीन के भ्रामक प्रचार पर युवक गिरफ्तार - Youth arrested

अलवर शहर में एक युवक को सोशल मीडिया पर कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रामक प्रचार किए जाने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करेगी.

सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार, कोरोना वैक्सीन के भ्रामक प्रचार का आरोप, अलवर समाचार,  misleading publicity on social media, Allegations of misleading publicity of the Corona vaccine, Youth arrested
कोरोना वैक्सीन के भ्रामक प्रचार पर युवक गिरफ्तार

By

Published : May 7, 2021, 6:29 PM IST

अलवर.शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने लोगों को कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने का दुष्प्रचार करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना था कि यह सोशल मीडिया पर लोगों से वैक्सीन नहीं लगवाने व कोरोना वैक्सीन लगवाने से शरीर में इंफेक्शन होने का भामक प्रचार कर रहा था. आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

कोरोना वैक्सीन के भ्रामक प्रचार पर युवक गिरफ्तार

शहर के कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक लखन सिंह ने बताया कि 5 मई को टीम गश्त के दौरान अशोका टॉकीज पहुंची तो वहां मुखबिर ने व्हाट्सएप के स्क्रीनशॉट दिखा कर बताया कि रमन सतीजा नाम का एक युवक अखेपुरा में रहता है. इसने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर कोरोना वैक्सीन का टीका नहीं लगवाने व इस संबंध में 6 मई को लाइव जूम एप पर 8:30 से 9:30 कार्यक्रम दिखाए जाने का दुष्प्रचार करने का प्रसारित कर रहा है. इसमें आमजन कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने को लेकर भ्रमित हो रहे हैं.

पढ़ें:अलवर: युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म...4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

आमजन में वैक्सीन को लेकर भय फैल रहा है. मुखबिर से प्राप्त सूचना का अवलोकन किया गया, जिस पर कोरोना वैक्सीन को लेकर दुष्प्रेरण टिप्पणी अंग्रेजी और हिंदी में लिखी गई थी कि कोरोना वैक्सीन नहीं लगाने में ही आमजन की रक्षा और देश की सुरक्षा है. कोरोना के डर को भगाओ, वैक्सीन कभी न लगाओ लिखा है. कोरोना वैक्सीन की शीशी व इंजेक्शन के लोगो पर क्रॉस का निशान लगा हुआ है. इस प्रकार रमन सतीजा पुत्र अमनप्रीत सतीजा जाती पंजाबी (35) साल निवासी ठाकर वाला कुआं मोहल्ला अखेपुरा थाना कोतवाली को दुष्प्रचार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details